नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गठित की 3 नई कमेटियां, जानिए किस को मिली जगह किस को किया बाहर..

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले हफ्ते तक दिल्ली से बाहर रहेंगी. डॉक्टरों की सलाह पर सोनिया दिल्ली से बाहर अनुकूल वातावरण में कुछ समय बिताएंगी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी आज गोवा के लिए निकल रहे हैं. करीब एक हफ्ते के लिए सोनिया गोवा में ही रहेंगी.

पिछले कुछ सालों से सोनिया गांधी सर्दी के महीनों में कुछ समय दिल्ली से बाहर बिताती हैं. स्वास्थ्य कारणों की वजह से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से उनकी तबीयत बिगड़ने का खतरा रहता है. पिछले साल भी उन्होंने एक-दो हफ्ते गोवा में बिताए थे. हालांकि कोरोनाकाल मे सोनिया तमाम बैठक और मीटिंग में हिस्सा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही ले रही हैं. आपको बता दें कि इस साल दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर ऊंचा रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2019 की तुलना में इस साल दिवाली में सभी प्रदूषकों की मात्रा ऊंची रही.

Share
Now