कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश को दिया ऑफर, ट्वीट कर कही ये बात..

बिहार में एक बार नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल में जीत रही महागठबंधन असल नतीजे में बहुमत के आंकड़े को छू नहीं पाई. महागठबंधन में सबसे बुरा प्रदर्शन कांग्रेस का रहा. 70 सीटें लड़कर कांग्रेस महज 19 सीटें जीत पाई. औसत प्रदर्शन करने के बाद अब कांग्रेस ने नीतीश कुमार को अपने पाले में करने की कोशिश की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के साथ आने की अपील की. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती है, वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है. नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है. आंदोलनों मे जेल गए है.’

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ‘भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस “अमरबेल” रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ. नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएं. सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए संघ की अंग्रेजों के द्वारा पनपाई ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति ना पनपने दें. विचार ज़रूर करें.’

Share
Now