धनबाद सीट से इस प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है कांग्रेस….

पूर्व सांसद ददई दुबे, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह और बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के नाम पर कांग्रेस में चल रहा है मैराथन मंथन

रांची: झारखंड का सबसे हॉट सीट धनबाद संसदीय क्षेत्र हो गया है. धनबाद सीट पर उम्मीदवारी को लेकर भाजपा काफी दिनो तक इसे हॉल्ड पर रखा था. काफी मंथन के बाद भाजपा ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो के नाम का एलान किया. दूसरी ओर कांग्रेस भी किसी कीमत पर धनबाद सीट को गंवाना नहीं चाहती है. किसे प्रत्याशी बनाया जाये इस बात को लेकर कांग्रेस में अभी तक मैराथन मंथन जारी है. राजनीतिक गलियारी से यह बात छन कर आ रही है कि कांग्रेस तीन नाम पर मंथन कर रही है. जिसमे पूर्व सांसद ददई दुबे, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह और बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह का नाम शामिल है. इसमें जयमंगल सिंह के नाम पर आला नेताओ का मुहर अधिक लग रहा है. अगर कांग्रेस जयमंगल सिंह को धनबाद से उम्मीदवार बनाती है तो मुकाबला दिलचस्प हो जायेगा. कांग्रेस किसे टिकट देगी. यह स्पष्ट नही हो पाया है.

Share
Now