कॉमरेड जय प्रकाश मालाकार का निधन

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता। वामपंथी विचारधारा से गहरी ताल्लुक रखनेवाले बखरी नगर के वार्ड 13 निवासी, 72 वर्षीय कॉमरेड जयप्रकाश मालाकार का आकस्मिक निधन हो गया।बताया जाता है कि वे पिछले तीन दिन से बीमार चल रहे थे,उन्हें किडनी सम्बंधित बीमारी था।आज अचानक तबियत बिगड़ जाने के उपरांत बेगूसराय डाक्टर के यहां ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही लगभग पूर्वाह्न 10 बजे उन्होंने जिन्दगी की अंतिम सांस ली। निधन की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गया। उनके निधन की खबर सुनकर बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान,सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी, सीपीएम नेता कॉमरेड रविन्द्र सिंह,जन पहल के संयोजक विकास कुमार वर्मा,भाकपा नेता जीतेन्द्र जीतू,अजय साहू,अधिवक्ता गौरव कुमार सहित अन्य लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कॉमरेड जय प्रकाश मालाकार अंतिम समय तक लाल झंडा थामे रहे,और शोषितों पीड़ितों की लड़ाई लड़ते रहे।आज के युग मे अंतिम समय तक लाल झंडा की आवाज बुलंद करते रहना साधारण बात नही है,ऐसी परिस्थिति में कॉमरेड जय प्रकाश मालाकार लाल झंडा के साथ जिंदगी से विदा लेकर अमर हो गए।वे अंतिम समय मे भी एस. यू. सी. आई. के वरीय सदस्य थे।

Share
Now