आमिर खान के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, बीजेपी विधायक ने लगाए कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप

एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. कुछ दिन पहले तक आमिर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फिल्म के कुछ सीन शूट कर रहे थे. लेकिन गाजियाबाद में उनकी शूटिंग करने पर बवाल खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आमिर पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है. विधायक ने आमिर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

बता दें कि आमिर खान इस समय गाजियाबाद में शूटिंग कर रहे है. जिसकी खबर से फैन्स काफी उत्साहित हो गए और उनसे मिलने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. आमिर ने भी सभी फैन्स संग तस्वीरें क्लिक करवाई थी. लेकिन ना आमिर खान ने मास्क पहन रखा था और ना ही वहां मौजूद फैन्स ने, ऐसे में महामारी के दौर में इसे एक बड़े उल्लंघन के रूप में देखा गया. बीजेपी विधायक इस बात से खफा हो गए थे और उन्होंने सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. ऐसे में आमिर खान पर कोई एक्शन होता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

Share
Now