RSS की तुलना तालिबान से करने पर विवादों में घिरे जावेद अख्तर को जानिए बीजेपी विधायक ने क्या कहा….

महाराष्ट्र के विधायक और बीजेपी के प्रवक्ता राम कदम ने आज कहा कि लेखक-गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar)  की किसी भी फिल्म को देश में तब तक प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा जब तक कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों से संघ की तुलना तालिबान से करने के लिए माफी नहीं मांगते. जावेद अख्तर ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि तालिबान और “जो एक हिंदू राष्ट्र चाहते हैं” के बीच एक समानता है. आरएसएस, जो कि बीजेपी का वैचारिक अभिभावक है, लंबे समय से यह मानता रहा है कि भारत एक हिंदू ‘राष्ट्र’ या राज्य है. इसके एक दिन बाद राम कदम ने उक्त टिप्पणी की है. 

राम कदम ने एक वीडियो संदेश में कहा, “जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों पदाधिकारियों और दुनिया भर में उनकी विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दर्दनाक और अपमानजनक है.” उन्होंने यह संदेश ट्विटर पर साझा किया.

राम कदम ने कहा कि इस संगठन के पदाधिकारी गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा करते हैं और कवि-गीतकार ने उनका अपमान किया है. उन्होंने कहा कि “यह टिप्पणी करने से पहले उन्हें यह सोचना चाहिए था कि एक ही विचारधारा वाले लोग अब सरकार चला रहे हैं, राज धर्म को पूरा कर रहे हैं. अगर विचारधारा तालिबानी होती, तो क्या वह ये टिप्पणी कर पाते? इससे पता चलता है कि उनके बयान कितने खोखले हैं?” 

घाटकोपर पश्चिम से विधायक राम कदम ने कहा, “हम उनकी किसी भी फिल्म को मां भारती की इस भूमि में तब तक नहीं चलने देंगे जब तक कि वह संघ के उन पदाधिकारियों से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते जिन्होंने राष्ट्र को अपना जीवन समर्पित कर दिया है.” 

मशहूर कवि और गीतकार जावेद अख्‍तर ने शुक्रवार को तालिबान  (Taliban) को बर्बर बताते हुए उसकी हरकतों की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस बात में कोई शक नहीं कि तालिबानी बर्बर हैं और उनकी करतूतें निंदनीय हैं. इसके साथ ही वे यह जोड़ना नहीं भूले कि आरएसएस (RSS), विश्‍व हिंदू परिषद (VHP)और बजरंग दल (Bajrang Dal) का समर्थन करने वाले भी ऐसे ही हैं.  राज्‍यसभा सांसद रह चुके जावेद अख्तर ने कहा कि देश में मुस्लिमों का एक छोटा सा हिस्‍सा ही तालिबान का समर्थन कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि दक्षिणपंथियों की विचारधारा दमनकारी है. 

Share
Now