“ऑपरेशन सिंदूर : एकता, साहस और देशभक्ति का प्रतीक”
वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ. शेख ने हाल ही में दिए अपने बयान में भारतीय सेना की बहादुरी और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गहरी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि भारत अपनी एकता, अखंडता और आत्म-सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगा।
डॉ. शेख ने विशेष रूप से देश की बेटियों — कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वियोमेका सिंह — की सराहना की, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व कर आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद किया। उन्होंने इसे नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि भारतीय महिलाएं अब न केवल देश की रक्षा में कंधे से कंधा मिला रही हैं, बल्कि दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब भी दे रही हैं।
डॉ. शेख ने कहा कि भारतीय मुसलमान देश के साथ हैं और हमें अपनी सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर पूरा भरोसा है। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान के लिए हिंदुस्तान का मुसलमान ही काफी है, जो वक्त आने पर देश के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है।
उन्होंने जुमे की नमाज के मौके पर सभी इमामों, नमाजियों और मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे देश की अखंडता, शांति और वीर जवानों की सलामती के लिए दुआ करें। यह वक्त एकजुटता और सौहार्द का है — नफरत फैलाने वाले किसी भी बयान या पोस्ट से सभी को बचना चाहिए।
डॉ. शेख ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि भारत विविधता में एकता का आदर्श उदाहरण है। ब्रिगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद जैसे योद्धाओं की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज देश की नई पीढ़ी भी उसी जज़्बे के साथ तैयार है।
इस समय, जब देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, हम सबका कर्तव्य है कि अपने-अपने स्तर पर एकजुटता और समर्थन का प्रदर्शन करें। भारत की सेना हमारी ताकत है और हम सबकी दुआएं उनके साथ हैं।