कोटा में कोचिंग छात्रा को किडनैप कर बदमाशों ने पिता से मांगी 30 लाख रुपए की फिरौती…अपनी बेटी को जिंदा देखना है तो…

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी की एक छात्रा किडनैप हो गई है.
  • वह राजस्थान के शिक्षा केंद्र कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
  • लड़की का रविवार को अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ने के लिए लड़की के परिवार से ₹30 लाख की फिरौती की मांग की है.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी एक छात्रा का कोटा में अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। बदमाशों ने अपहृत की गई छात्रा के हाथ पांव बांध रखे हैं। उन्होंने छात्रा के हाथ पैर बांधे हुए फोटो उसके परिजनों को भेजे हैं। कोचिंग छात्रा के अपहरण की वारदात से कोटा में हड़कंप मचा हुआ है।

स्थिति तब बिगड़ गई जब अपहर्ताओं ने छात्रा की रस्सी से बंधी तस्वीरें उसके पिता को भेजीं और उन्हें फिरौती देने या अपनी बेटी को खोने का जोखिम उठाने की धमकी दी….

एक हिंदी अखबार में लड़की के पिता के हवाले से लिखा गया, ‘मेरी बेटी विज्ञान नगर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है, जहां वह संस्थान के पास एक किराए के कमरे में रहती है. रविवार की रात को कोचिंग सेंटर में परीक्षा देने के बाद उसने मुझसे बात की. फिर, सोमवार को, मुझे अपने फोन पर फिरौती की मांग के साथ अपनी बेटी की बंधी हुई तस्वीरें मिलीं.

एसपी अमृत दुहन ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही हमने टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कई अहम सुराग मिल गए हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

रविवार रात को हुई थी पिता से आखिरी बार बात
बालिका के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि सितम्बर में उन्होंने बेटी का एडमिशन विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में करवाया था. इस कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास ही एक कमरा किराये पर लिया था. उनकी बेटी यहां रह कर नीट की तैयारी कर रही थी. रविवार रात को बेटी से आखिरी बार उस समय बात हुई थी जब वह वह इंस्टीट्यूट में टेस्ट देकर आई थी.

बदमाशों ने फोटो भेजकर मांगी फिरौती


सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब रघुवीर धाकड़ के वॉट्सऐप पर बेटी के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए का फोटो आया. इसमें फोटो भेजने वाले ने लिखा था कि अपनी बेटी को जिंदा देखना है तो तीस लाख रुपए दे दो. इसके बाद मेसेज भेजने वाले ने कॉल कर तीस लाख रुपए सोमवार शाम तक देने के लिए कहा. पैसे नहीं देने पर उन्होंने बेटी को मारने की धमकी दी.

युवक ने एक बैंक अकाउंट नम्बर भी भेजा जिसमें पैसे जमा करने को कहा गया है. इस बात की जानकारी छात्रा के पिता ने कोटा पुलिस को दी. पुलिस की टीम छात्रा का पता लगाने के लिए देर रात से लगातार तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है.

Share
Now