यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा रद करने पर CM योगी का बड़ा बयान- बोले…

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दैनिक जागरण के संपादकीय मंडल से वर्चुअल संवाद में सभी सवालों के उत्तर बेबाकी से दिए। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट को रद करने की विपक्ष की मांग पर कहा कि इंटर की परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

सरकार जो भी निर्णय लेगी वह सभी छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सरकार समग्रता के साथ कोई फैसला लेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे देर आए दुरुस्त आए, भगवान विपक्ष को सदबुद्धि दें। बच्चों के लिए वैक्सीन की वकालत करने वाले यह वही लोग हैं जो अब तक वैक्सीन का विरोध कर रहे थे। हाई स्कूल की परीक्षा को लेकर पुख्ता योजना बनाई गई है जहां सभी को प्रमोट किया गया है।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले ज्यादातर परीक्षार्थी 18 साल से कम हैं। 18 साल से कम उम्र के लिए अभी वैक्सीन बनी नहीं है, जिसे डब्ल्यूएचओ ने अपनी मान्यता दी हो इसलिए संक्रमण के खतरे को देखते हुए हाईस्कूल के सभी बच्चों को प्रमोट किया गया है

Share
Now