सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी रवाना माण्डो और कंक्कड़ी गांव का करेंगे निरक्षण !

मुख़्यमंत्री पुष्कर सींग धामी आज उत्तरकाशी द्वारे पर है !

जहा सीएम पुष्कर सिंह धामी जिले के प्रभावित गांव माण्डो और कंक्कड़ी का निरक्षण करेंगे और साथ ही प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे !

सीएम के साथ उत्तरकाशी के युवा नेता किशोर भट्ट भी उत्तरकाशी रवाना हुए है !

इसके बाद मुख़्यमंत्री धामी दिंवगत विधायक गोपाल रावत के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे !\

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे माण्डो और कंक्कड़ी गांव में तीन दिन पहले बादल भटने से भीषण तभाही हुई थी !

Share
Now