सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, लगाए ये गंभीर आरोप..

राजस्थान में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच का सियासी ड्रामा शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर एक बार फिर से अपनी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार गिराने के बारे में अपनी बातों को अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के सामने रखेंगे और उनसे चर्चा करेंगे.

इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी जयपुर पहुंच गए हैं. राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह को डोटासरा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर से किसान सम्मेलन रद्द कर बीच में ही जयपुर बुला लिया है.

डोटासरा ने कहा कि हमारे पास प्रमाण है कि अमित शाह हमारे विधायकों को खरीदने में लगे हैं. दरअसल सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि 3 निर्दलीय विधायक और दो बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा है कि उनसे फिर से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

Share
Now