जेल से आया CM अरविंद केजरीवाल का मैसेज, पत्नी सुनीता ने सबको सुनाया, जाने…..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद जेल से देशवासियों के लिए संदेश भेजा है. शनिवार (23 मार्च, 2024) को इस मैसेज के बारे में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सबको बताया. दिल्ली सीएम की पत्नी ने जारी किए तीन मिनट 16 सेकेंड के वीडियो संदेश में बताया कि दिल्लीवासियों के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि वह जेल के अंदर रहें या फिर बाहर, उन्हें देश की सेवा करनी है और वह भारत को आगे ले जाना चाहते हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक के मैसेज के मुताबिक, उन्होंने आज तक बहुत सारे संघर्ष किए हैं. आगे भी उनके जीवन में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं. ऐसे में यह गिरफ्तारी उन्हें चौंकाती नहीं है. उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला है. सबको मिलकर फिर से भारत को महान और दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर ढेर सारी ऐसी शक्तियां हैं, जो देश को कमजोर कर रही हैं. ऐसे में लोगों को सचेत रहते हुए इन्हें पहचाना और हराना है, जबकि भारत की ढेर सारी देशभक्त ताकतों से जुड़कर उन्हें मजबूत करना है.

Share
Now