अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट
जमनीपाली//शाला प्रवेश उत्सव का गरिमामय आयोजन हुआ
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथियों जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष महोदया श्रीमती- अशोका बाई कंवर, जनपद सदस्य- श्रीमती जगदीश बाई चौहान, ग्राम पंचायत जमनीपाली की सरपंच श्रीमती चंद्रिका बाई कंवर की गरिमामय उपस्थिति में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला – जमनीपाली, संकुल केन्द्र – सोहागपुर, विकासखंड – करतला, जिला कोरबा (छ. ग.) में आज दिनांक 04.07.2025 को शाला प्रवेश उत्सव एवं विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें शाला के कक्षा 1 ली एवं कक्षा 6 वीं के होनहार छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, मिठाई, एवं माथे पर तिलक लगाकर शाला प्रवेश दिलाया गया। इसी कार्यक्रम में माध्यमिक शाला जमनीपाली के शिक्षक श्री एम. आर. साहू का प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति हुई है, जिसका विदाई समारोह भी रखा गया था। श्री साहू को शाला परिवार की ओर से शाल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर एवं इस दौरान श्रीमती मधुलिका दुबे (शिक्षिका) के निर्देशन में छात्र- छात्राओं द्वारा कर्मा नृत्य द्वारा उनको सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शाला जमनीपाली के शिक्षक श्री सुनील कुमार थवाईत ने किया। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता माध्यमिक शाला जमनीपाली के प्रधानपाठक श्री चंद्र कुमार चंद्रा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार यादव, श्री अंतराम यादव श्रीराम यादव ,श्री प्रेम पटेल, श्री दुखु सिंह कंवर ,श्री अशोक कुमार यादव,श्री तेरस राम कंवर, श्रीमती उमा पटेल (उपसरपंच ग्रा.पं.जमनीपाली) श्रीमती गंगोत्री मरकाम,श्रीमती केंवरा बाई, श्री फूल कुमार यादव (प्र.पा.प्रा.शाला-जमनीपाली) , श्री रमेश कंवर (सहा.शिक्षक) एवं श्री खगेश बिन्झवार,श्री जयराम पटेल की सराहनीय उपस्थिति रहा है।



