देवी मां क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित।

जयपुर। (बाबू अंसारी) अजीतगढ़।

श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांवलपुरा शेखावतान में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप सम्मान राशि एवं मोमेंटो देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार बलराम यादव की अनुपस्थिति में उनके भतीजे राजेंद्र ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस बीच बलराम यादव ने एक बयान जारी कर सभी विजेताओं को मुबारकबाद दी तथा उन्हें खेलों को प्रोत्साहन देते हुए आगे बढ़ाने और इसमें रुचि लेकर खेल की भावना को सिद्ध करने का आह्वान किया।

देवी माँ क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजेंद्र ने युवा साथियों के बीच उपस्थित होकर विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर समानित किया। वहीं आए हुए सभी खिलाडियों को बलराम यादव की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Share
Now