डीजे पर डांस करते पांचवी के छात्र का मर्डर! समारोह के दौरान ही सॉस की बोतल से….

उत्तर प्रदेश के बरेली में 11 साल के किशोर की डीजे पर डांस करते समय मामूली कहासुनी में हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसी के हमउम्र किशोर ने टोमेटो सॉस की बोतल सिर पर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. वहीं, हमला करने वाला किशोर फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि गांव रतनपुर में बारात आई हुई थी. इसमें दोनों किशोर डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान कहासुनी हो गई. गुस्से में एक किशोर ने दूसरे के सिर पर टोमेटो सॉस की बोतल मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन परिजन उसको अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई.

मामले में FIR दर्ज कर ली गई है- पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्यारोपी की तलाश शुरू की. इस मामले में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि दोनों किशोरों के बीच डांस के दौरान झगड़े की बात पता चली है. इसी में उसकी हत्या कर दी गई. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

5वीं कक्षा में पढ़ता था किशोर

मृतक के परिजन सतपाल ने बताया कि डीजे पर डांस हो रहा था. इसी बीच खींचतान हो गई तो एक बच्चे ने सिर पर बोतल मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता था.

Share
Now