दिवाली के पटाखे जलाने को लेकर दो समूह में हुई झड़प एक युवक की हुई मौत…

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कि जिले के शिव कॉलोनी इलाके में बुधवार शाम दो समूहों में झड़प हो गई और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान संजीव सैनी और राहुल नामक दो लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सैनी को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share
Now