आपको बता दे की की देश के 50वें CJI के तौर पर तैनात डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 10 नवंबर 2024 को पूरा होगा लेकिन उनका अंतिम कार्य दिवस 8 नवंबर को था। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में संजीव खन्ना जो देश के अगले चीफ जस्टिस बनेंगे वो भी शामिल थे उन्होंने भाषण देते हुए चंद्रचूड़ के योगदान की सराहना की जस्टिस खन्ना ने कहा,’उन्होंने यानी CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने के मिशन पर काम किया।
वही आपको बता दें कि अपने कार्यकाल में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कुछ ऐसे फैसले भी दिए जिनको याद रखा जाएगा उनके विदाई समारोह में शामिल हुए बार एसोसिएशन के कई बड़े दिग्गज वकील। उन्होंने कहा कि डीवाई चंद्रचूड़ के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और याद रखा जाएगा कि चंद्रचूड़ ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए है, चाहे वह 370 से रिलेटेड हो या हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट से रिलेटेड और या तो राम मंदिर से रिलेटेड उनके सभी ऐतिहासिक फसलों की हमेशा सहाना की जाएगी और इनका योगदान अंतिम समय तक याद भी रखा जाएगा।
रिपोर्ट:- कनक चौहान