आपको बता दे की दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी हो चुकी है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के दो शहर टॉप 2 में शामिल हुए है इस सूचि में लाहौर और नई दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना गया है इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई शहरों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, कारण है यहां के एयर पॉल्यूशन। बताया गया है की स्विस फर्म आईक्यूएयर ने इसे लेकर 121 देशों की लाइव रैंकिंग शेयर की है। जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के 2 शहर में हालात काफी खराब हैं। गौरतलब है की 121 देशों की लिस्ट में भारत के 3 शहर हैं,जिसमे राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे राज्य शामिल है, दिल्ली में आज एक्यूआई 515 तक दर्ज की गई है।
दूसरे नबंर पर पाकिस्तान का लाहौर जिला शामिल है। जिसकी एक्यूआई 432 मापी गई है। इस लिस्ट में शामिल है। कराची को 147 एक्यूआई के साथ 14वें नंबर पर रखा गया है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान
