छठ घाटों का अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार व राजस्व अधिकारी राजीव कुमार ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट; चंद्रकिशोर पासवान बखरी/ बेगूसराय/

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं राजस्व अधिकारी राजीव कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।

सीओ श्री कुमार ने पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि छठ घाटों की साफ सफाई करवाई जाए, ताकि व्रत कर रहे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने शांतिपूर्वक पर्व को मनाने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान बागवन के मुखिया योगेंद्र राय ने कहा कि लौछे, बागवन, सिसौनी, सारबकोठी,डरहा घाट जलकुंभी से भरा हुआ है एवं घाट के मुहाने भी काफी जंगलों से भरा हुआ है।नदी में इस बार पानी की बहाव नहीं होने से पानी जमा हुआ है, पानी सर चुका है जिससे बदबू आ रही है इसके लिए हर वर्ष सरकार की तरफ से पंचायत को छठ घाटों की साफ सफाई हेतु राशि मुहैया कराई जाती थी, लेकिन इस बार ऐसी कोई बात नहीं है।

इस बार यह राशि पंचायत को नहीं दिया गया ऐसे में परेशानियां हो सकती है। घाटों की सफाई के लिए लेबर ,ब्लीचिंग पाउडर, चुना इत्यादि की आवश्यकता होती है। अगर यह व्यवस्था नहीं होती है तो प्रशासनिक स्तर से छठ घाटों की किए जा रहे निरीक्षण सिर्फ एक दिखावा होगा।

Share
Now