रिपोर्ट – संजय मिश्रा
धर्म नगरी चित्रकूट मां मंदाकिनी नदी पुनर्जीवन अभियान , नदी बिरादरी के जल प्रहरियों द्वारा जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन चित्रकूट एवं नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता को एक पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग यह है कि नदी सीमांकन की मांग के मद्देनजर राजा घाट पुरानी बाजार कर्वी में मंदाकिनी/पयस्वनी नदी पर नगर पालिका द्वारा बनवाए जा रहे नये घाट का स्थान चेंज कर, पुराने पहले से बने घाट से जोड़ कर, नगर पालिका द्वारा निर्मित नदी में गिर रहे नाले के ढांचे को हटाकर इंटेकवेल की दिशा में बढ़ा दिया जाए। वर्तमान में जहां घाट बनाने की तैयारी की जा रही है वहां एक विवादित, अतिक्रमित बाउंड्री बनी हुई है,उसी बाउंड्री से नया घाट जोड़कर नदी का अतिक्रमण कर उसे सीवर नाले से जोड़ा जा रहा है, जो कि पूरी तरह नदी में अतिक्रमण को सिद्ध कर रहा है, जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि उपजिलाधिकारी के माध्यम से निरीक्षण कर, तहसील दिवस में वे स्वयं मौके का निरीक्षण करेंगे।जल प्रहरियों ने नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से भी वार्ता की क्योंकि नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर नहीं थे।
