रिपोर्ट संजय मिश्रा express news Bharat
चित्रकूट। आज दिनांक 09.07.2025 को सभापति पंचायती राज समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा लोकेन्द्र प्रताप सिंह के सभापतित्व में तथा सदस्य पंचायती राज समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा अनूप कुमार गुप्ता, राज प्रसाद उपाध्याय, देवेंद्र कुमार निम, मुकेश चंद्र वर्मा, राम अचल राजभर, संजीव दिवाकर, रमेश चंद्र मिश्रा, सुरेंद्र चौरसिया, विधायक मऊ/मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी की उपस्थिति में जनपद चित्रकूट के विभागीय अधिकारियों के साथ वर्ष 2021 से 31 मार्च 2025 तक संबंधित जिले की समस्त ग्राम पंचायतों ,जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों में किन-किन योजनाओं में कितना कितना धन आवंटित हुआ कितना व्यय हुआ कितने कार्य कराए गए व कितने शेष हैं का वर्ष वार विवरण की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
माननीय सभापति ने कहा कि आज जनपद चित्रकूट के पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है वह उन कार्यों का निर्वहन करें योजनाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए दायित्व के प्रति सजग रहकर कार्य करें सरकार भी चाह रही है कि विकास कार्य तेजी से हो, विकास कार्यों को करने के लिए सहभागिता मजबूती के साथ होना चाहिए हम सब लोगों को अपने कालखंड को भूलना नहीं चाहिए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद के विकास कार्यों को तेजी के साथ कराया जाए यही सरकार की मंशा है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, ओडीएफ प्लस, अपशिष्ट प्रबंधन, अंत्येष्टि स्थल निर्माण, रिसोर्स रिकवरी सेंटर, 15वां वित्त राज्य वित्त आयोग, नाली खडंजा इंटरलॉकिंग, अन्नपूर्णा भवन, गौशाला का संचालन, आवास, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास, पंचायत भवनों का निर्माण, जिला पंचायत की प्रॉपर्टी आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। मां सभापति ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि खंड विकास अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करके विकास कार्यों को तेजी से कराया जाए उन्होंने जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन से कहा कि जो ग्राम पंचायतें के विकास कार्यों की धनराशि शासन से प्राप्त होती है उस वर्ष में ही धनराशि खर्च हो जाना चाहिए तभी हम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को दे सकते है अवशेष धनराशि क्यों शेष रह जाती है इसकी समीक्षा करें खंड विकास अधिकारी सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं। सदस्य पंचायती राज समिति उत्तर प्रदेश विधान सभा अनूप कुमार गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम वार जो प्रायटी के कार्य हैं उनका प्रस्ताव बनाकर कार्य करें तभी विकास संभव है अन्ना गोवश जो घूम रहे हैं उनको शासकीय गौशालाओं में संरक्षित किया जाए ताकि किसानों की फसलों को नुकसान ना हो पेंशन योजनाओं में जो आवेदन कराए गए हैं उसमें जो अपात्र पाए गए हैं उसका फिर से सत्यापन कराया जाए जीरो पॉवर्टी मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना है इसका लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों को दिया जाए।
सभापति ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर जो गांव के पात्र व्यक्ति हैं उनको चिन्हित करके जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के कार्यों का सोशल ऑडिट कराया जाए इसमें प्रगति अत्यंत खराब है यह सुचिता की दृष्टि से बहुत अनुकूल है, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से कहा कि जो जिला पंचायत की प्रॉपर्टी है उसका रखरखाव सही ढंग से किया जाए उन जगहों का विकास करके जिला पंचायत की आय को बढ़ावा दिया जाए, उन्होंने जिलाधिकारी से पर्यटन विकास के कार्यों की जानकारी की जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विकास के अंतर्गत चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है इसके अलावा तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर, वाल्मीकि आश्रम आदि विभिन्न आश्रमों मुख्य मंदिरों का भी पर्यटन विकास कराया जा रहा है, उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी की जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के अंतर्गत हत्या डकैती फिरौती दर्पण डैशबोर्ड आईजीआरएस डायल 112 आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक ने सभापति से मानिकपुर को सर्किल बनाए जाने के लिए भी अनुरोध किया कि शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है मानिकपुर सर्किल बनाया जाना अति महत्वपूर्ण है।
अंत में जिलाधिकारी ने सभापति पंचायती राज समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा एवं माननीय पंचायती राज समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समिति के सभापति एवं माननीय समिति के सदस्यों द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने माननीय सभापति एवं सदस्यों पंचायती राज समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने किया। इसके पूर्व माननीय सभापति ने कलेक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी,जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, डीसी मनरेगा डी एन पांडेय,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह,अनु सचिव पंचायती राज समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।