चित्रकूट: विश्व रेडक्रास दिवस पर जीन हेनरी डयूनाट का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया, डीएम

रिपोर्ट: संजय मिश्रा

चित्रकूट। विश्व रेडक्रास दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी / अध्यक्ष इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शिवशरणप्पा जी एन चित्रकूट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रेडक्रास के जनक “जीन हेनरी डयूनॉट” का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने कहा कि 08 मई को पूरे विश्व में रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन रेडक्रास सोसाइटी का गठन “जीन हेनरी डयूनॉट” द्वारा किया गया था। इनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में आकांक्षा समिति एवं रेडक्रास सोसाइटी चित्रकूट के तत्वाधान में गोद लिये 100 क्षयरोगियों को जो पूरे जिले से चयनित किये गये है आज निक्षय पोषण किट भी वितरित की गयी है। साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय चित्रकूट सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट आदि वितरण भी किया गया है। उन्होने कहा कि जनपद एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया। उन्होने कार्यकम में मौजूद अधिकारियों से कहा कि आप लोग भी अपने स्तर से क्षयरोगियों को गोद लेकर टी०वी० मुक्त चित्रकूट अभियान को सफल बनायें। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी सचिव केशव शिवहरे ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभागार में 11 क्षयरोगियों को निक्षय पोषण किट देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। गोद लिये हुए क्षयरोगियों को 06 माह तक निक्षय पोषण किट जिसमें पौष्टिक आहार भुना चना, मूंग दाल, मूंगफली दाना, गुड एवं सोयाबीनबडी आदि दिया जायेगा। निक्षय पोषण किट वितरण उपरान्त “मानवता के पक्ष में” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी विश्व विख्यात मानव सेवी संस्था है। जो समय-समय पर आवश्यकतानुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में समाजिक कार्य करती है। उन्होने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 1146 चिन्हित क्षयरोगी है जिनका इलाज चल रहा है। उन्होने कहा कि ये असाध्य बीमारी नही है नियमित रूप से दवाओं का सेवन एवं पौष्टिक आहार लेने से यह बीमारी पूर्णतया ठीक हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now