रिपोर्ट संजय मिश्रा express news Bharat
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप मनोज कुमार के मार्गदर्शन में उ0नि0 अभिषेक व उनकी टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर को 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस मय चोरी की गयी सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 01.07.2025 को वादी रमाशंकर साहू पुत्र दादूलाल निवासी भरतकूप मंदिर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 01.07.2025 को दुकान का सामान खरीदकर कानपुर से भरतकूप आया था । रात्रि हो जाने के कारण भरतकूप चौराहे के पास मीठे की दुकान के सामने अपना सामान लेकर बैठ गया था। नींद आ जाने के कारण समय करीब 02.30 बजे रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति सामान चोरी कर ले गया। इस सूचना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 121/25 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 02.07.2025 समय 06.00 बजे उ0नि0 श्री अभिषेक व उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मुखविर की सूचना पर अभियुक्त गुड्डू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम विगगाय थाना विसण्डा जनपद चित्रकूट को टिटिहरा रोड भरतकूप से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त की जामातलाशी से बैंग में रखे 17 अदद ताले मय चाभी, 90 पत्ता बिन्दी, 06 अदद मोबाइल खिलौना,12 अदद प्लास्टिक कीप, 09 अदद प्लास्टिक की एलईडी बाल खिलौने व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद। मुकदमा उपरोक्त में तमंचा व कारतूस की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व सामान बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढ़तरी की गयी।