रिपोर्ट- संजय मिश्रा express news Bharat
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर चित्रकूट धाम के DIG राजेश एस ने धर्म नगरी चित्रकूट का किया दौरा, DIG ने डीएम एसपी सहित भारी फोर्स के साथ ताजिया भ्रमण और अलाव खेलने वाले इलाको में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,शहर के काली देवी चौराहे से लेकर पुरानी कोतवाली चौराहे तक किया पैदल गश्त ।