Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चित्रकूट।जिला सूचना अधिकारी की माता जी के अकास्मिक निधन से जनपद में दौड़ी शोक लहर

रिपोर्ट संजय मिश्रा express news Bharat

चित्रकूट। जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार की माता श्रीमती मेवाती देवी निवासी ग्राम कनेरी, पोस्ट कनेरी, जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश का लगभग 80 वर्ष की आयु में दिनांक 13 जून 2025 को सांयकाल निधन हो गया।
इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट में लेखाकार मोहन कुमार श्रीवास्तव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, माता जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। उनका अटूट प्यार और स्नेह सदैव स्मरण किया जाएगा। ईश्वर आपको उन खूबसूरत यादों से शांति दे जो आपने साझा की हैं और उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि माँ और बच्चों के बीच अटूट और गहन संबंध को लोग भली-भांति जानते हैं और समझते हैं। व्यक्ति के जीवन में माँ द्वारा निभाई गई अपरूपणीय भूमिका को जीवन में कभी भी नकारा नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि, इस बेहद दुख की घड़ी में सूचना विभाग परिवार आपके साथ है। आपकी माँ एक प्रेरणादायी महिला थीं, जिन्होंने अपने प्रेम, त्याग, संघर्ष और खुशियों से अपने परिवार को समृद्ध किया।
आपकी माँ ने जीवन में चुनौतियों को शांतिपूर्वक और गरिमापूर्ण ढंग से स्वीकार किया और उन्हें आत्मविश्वास से पार किया। उन्होंने अपने व्यक्तित्व से यह दर्शा दिया कि जीवन में दुःख महसूस करना सहज है, पर उसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन होता है। आपकी माँ का बिना शर्त प्यार और अटूट समर्थन उनके असाधारण चरित्र का प्रमाण था।
उन्होंने आगे कहा, उनकी अनुपस्थिति का आपको गहरा अहसास होगा, लेकिन परिवार और मित्रों के प्रेम व सहयोग से आपको संबल मिलेगा। जो विरासत वे पीछे छोड़ गई हैं, वह आपके और आपके परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
इस अवसर पर रामरूप पटेल, दीपांकर, अभ्युदय कोचिंग सेंटर के कोआर्डीनेटर सी0 पी0 पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर नीलेश कुमार तिवारी, मल्टीटास्क सुनील कुमार, राजकीय जिला पुस्तकालय के अधीक्षक डा0 प्रदीप शुक्ला, कोआर्डीनेटर सत्येन्द्र मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर दिव्यांशु रिछारिया, मल्टीटास्क वीरेन्द्र कुमार पटेल सहित आदि लोग शोक सभा में सम्मिलित हुए।

Share
Now