रिपोर्ट संजय मिश्रा
मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व /प्रभागीय बना अधिकारी श्री प्रत्येक कुमार कटिहार की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम महोत्सव 2025 की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई । बैठक में प्रभागीय बनाधिकारी ने बताया कि जनपद को शासन द्वारा 70 लाख से बढ़कर 74 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है ।बैठक में कृषि विभाग, उद्यान विभाग द्वारा बताया गया कि चिन्हित स्थलों पर वृक्षारोपण कराया जाएगा एवं वृक्षारोपण के अंदर हॉर्टिकल्चर के साथ ही साथ फ्रूट भी लगाया जाएगा जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर रखा जाएगा । मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर ने कहा कि भीटे (उच्च भूमि) के 53 स्थल को चिन्हित किया गया है जिसकी आसपास तालाब है उस पर पौधे लगाया जाएगा। मंडला आयुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात फेंसिंग भी करना जरूरी है उन्होंने कहा कि पानी निराई गुड़ाई की भी व्यवस्था होनी चाहिए कहां की तालाबों व खाली पड़ी ग्राम विकास की जमीन पर वृक्ष लगाए एवं मनरेगा के अंतर्गत वृक्षों को फेंसिंग भी कराए। प्रभागीय बनाधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक हजारों स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराया गया है तथा बच्चों की अभिभावकों को भी पेड़ दिया गया है जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि स्कूलों में भी सहजन के पेड़ लगे एवं बच्चों को पेड़ लगाने के लिए मोटिवेट करें मंडला आयुक्त ने कहा की स्कूलों में प्रिंसिपल अध्यापकों से मीटिंग कराकर बच्चों को सड़क सुरक्षा वृक्षारोपण आदि के महत्व लाभ को बताएं, उन्होंने कहा कि बच्चों को जो सीखना है एक शब्द रोज रोज बोले तो कभी-कभी बच्चों में दिमाग में आएगा एवं वहीं से परिवर्तन होता है। प्रभागीय बनाधिकारी ने कहा कि मंत्री व सांसद गढ़ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वृक्षारोपण कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि जनपद में जो नोडल प्रभारी नामित किए गए हैं उस कार्यक्रम स्थल पर 10 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। कृषि विभाग ने बताया कि किसान सम्मान निधि व जिनको नया बीज वितरण किया जा रहा है उनको दो-दो पौधे दिया जा रहा है ।मंडला आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि देवांगना एयरपोर्ट से जो फोर लेन नई सड़क बन रही है सड़क के किनारे वृक्षारोपण अधिक से अधिक कराएं कहा कि पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए। मंडला आयुक्त ने कहा कि नदियों के किनारे वृक्षारोपण भी कराए एवं यह सुनिश्चित कराएं की नदी से कुछ दूर होना चाहिए । मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर ने बताया कि मंदाकिनी नदी के किनारे एक लाख 21 हजार वृक्षारोपण कराए जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त लाभार्थियों को दो-दो सहजन का पेड़ दिया जाएगा ।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विभिन्न प्रकार के अटल बन, सूर्यवन, एकता बन एवं नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत ऑक्सि वन, त्रिवेणी बन, चिन्हित स्थलों पर कराया जा रहा है। मंडला आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं में भी पौधा रोपण कराए एवं यह भी कहा कि जो गौशाला में केयरटेकर है उनके द्वारा देखभाल अच्छी तरह से हो सकती है यह भी कहा कि गौशाला में जो वृक्ष लगे उसमें ट्री गार्ड भी लगे। मंडला आयुक्त ने प्रभागीय बनाधिकारी से लगाए जा रहे पौधे की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिए जिस पर प्रभागीय बनाधिकारी ने बताया कि जहां पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं वहां पर खाई व तार फेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी मंडल आयुक्त ने कहा कि जो खाई बना रहे हैं उसमें बच्चों को गिरने का डर न रहे यह सुनिश्चित कराएं । प्रभागीय बना अधिकारी ने कहा कि ग्राम वन में तार /वाढ की भी व्यवस्था की जाएगी। मंडला आयुक्त ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि खनन क्षेत्र में भी वृक्षारोपण कराए एवं यह भी कहा कि उसकी देखभाल भी होनी चाहिए। राजस्व विभाग द्वारा बताया गया कि सभी तहसील परिसरों में वृक्षारोपण कराया जा रहा है ।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत परिसर में सागौन का वृक्ष रोपण कराकार बाढ़ व फेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा की जाएगी कहां की आरआरसी क्षेत्र में भी लगाया जाएगा। मंडला आयुक्त ने कहा कि सभी खाली जगह को चिन्हित करके वृक्षारोपण कराए एवं यह भी कहा कि संबंधित सचिव को निर्देशित करें कि कार्यालय में ससमय बैठकर कार्य करेंगे। उद्यान विभाग द्वारा बताया गया की 10 हजार पौध रोपण के लिए लक्ष्य दिया गया है जिस पर मंडल आयुक्त ने कहा कि बच्चों को इसमें जोड़ जन सहभागिता की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को बताएं कि एक वृक्ष मां के नाम व पिता दादी दादा के नाम से अवश्य लगाएं ।मंडला आयुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात जिओ ट्रैकिंग करना महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह संबंधित विभाग सुनिश्चित कराए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सेल्फी ट्री के साथ फोटो अवश्य लेकर संबंधित एप्स पर लोड करें कहा कि इस कार्यक्रम को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में बनाना है। मंडला आयुक्त ने कहा कि सभी विभागों द्वारा पॉसिबिलिटी होनी चाहिए कि समय से जो लक्ष्य दिया गया है पूर्ण करें कोई भी समस्या हो तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,उप जिलाधिकारी, प्रभागीय बनाधिकारी से वार्ता कर निस्तारण कराए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी सीएचसीवपीएचसी केंद्रों के परिसर में लगाया जा रहा हैउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि खेत पर मेढ, मेढ पर पेड़ होना चाहिए कहां की मेड़ पर छोटे-छोटे पेड़ लगाए जिससे की फसलों को नुकसान नहीं होगा उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों से पेड़ों से संबंधित प्रतियोगिता के माध्यम से लाभ बताएं।
जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 10 दिनों से वृक्षारोपण के संबंध में बैठकै की जा रही है उन्होंने कहा कि शासन की मनसा अनुरूप हम लोग कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जो दिशा निर्देश दिया जा रहा है उसको हम लोग अक्षरशः पालन करेंगे ।बैठक में उपजिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, मऊ सौरभ यादव, मानिकपुर मोहम्मद जसीम, अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।