Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चित्रकूट – डीएम की अध्यक्षता में चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

रिपोर्ट- संजय मिश्रा

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन चित्रकूट की अध्यक्षता में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । सहायक चकबंदी अधिकारी श्याम लाल गौतम की कार्य की स्थिलता में बरतनें में कारण बताओं नोटिस जारी करने को निर्देशित किया। बैठक में चकबन्दी निदेषालय से निर्गत 01 से 09 प्रारूपों पर प्रगति की समीक्षा गई। समीक्षा बैठक में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी चित्रकूट द्वारा अवगत कराया गया जनपद में भूचित्र पुनरीक्षण अंतर्गत 08 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है, ग्राम औदहा में जन विरोध के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसी प्रकार धारा -8 पड़ताल के स्तर पर कुल 12 ग्राम है जिसमें 02 ग्रामों में पड़ताल का कार्य चल रहा है, शेष ग्रामों के चकबन्दीकर्ता कब्जा परिवर्तन में लगे होने के कारण पड़ताल कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। जनपद चित्रकूट के ग्राम ऐचवारा, मिर्जापुर, डुडौली तथा महरुच में चक सीमांकन कराया जा रहा है, जिनमें से ग्राम महरुछ का कब्जा परिवर्तन पूर्ण किया जा चुका है। संबंधित चकबन्दी अधिकारी को निर्देषित किया गया कि कब्जा परिवर्तन प्रत्येक दषा में दिनांक 15 जुलाई तक पूर्ण करायें। चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा में पाया गया कि जनपद चित्रकूट में 05 वर्ष से अधिक अवधि के मुकदमें विचाराधीन नहीं है। जोत चकबन्दी अधिनियम की धारा 52 के अन्तर्गत ग्राम खरौंध लक्षित है, जिसमें ग्राम के अंतिम अभिलेख तैयार कराये जा रहे है।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मनोहर लाल वर्धन, चकबंदी अधिकारी संजय शुक्ला, शरद चंद्र यादव, धीरेन्द्र शुक्ला तथा समस्त सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबंदीकर्ता व चकबंदी लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now