चीन ने बनाया अपना खुद का सूरज-15 करोड़ डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है गर्म-आईए जानते….

  • बरसों से जिस नकली सूरज की बात को लेकर चीन का माखौल बनाया जा रहा था,
  • उसे चीन ने आखिरकार सच कर दिखाया है.
  • चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक चीन ने कृत्रिम सूरज तैयार कर लिया है.
  • चीन का ये नकली सूरज असली सूरज से 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली है.
  • यानी ये नकली सूरज जो कि वास्तव में न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर है,
  • उसमें असली सूरज से 10 गुना ज्यादा रोशनी, गर्मी और ऊर्जा पैदा होगी

चीन ने दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में मौजूद न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर का पहली बार संचालन किया. चीनी मीडिया ने यह जानकारी दी है. खास बात है कि अपने ऊंचे तापमान की क्षमता के चलते इस रिएक्टर को आर्टिफीशियल सन यानी कृत्रिम सूर्य भी कहा जा रहा है. खास बात है कि इस डिवाइस के तैयार होने से चीन के न्यूक्लियर पॉवर शोध में काफी मदद मिलेगी.

इस रिएक्टर का नाम है HL-2M रिएक्टर. यह चीन का सबसे बड़ा और आधुनिक न्यूक्लियर फ्यूजन एक्पेरिमेंटल रिसर्च डिवाइस है. वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि यह डिवाइस स्वच्छ ऊर्जा स्रोत को पूरी तरह खोल सकती है. चीन के अखबार पीपुल्स डेली के अनुसार, यह डिवाइस गर्म प्लाज्मा को मिलाने के लिए ताकतवर मेग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करती है और 15 करोड़ डिग्री सेल्सियस तापमान पर पहुंच सकता है. यह सूर्य की कोर से औसतन 10 गुना ज्यादा गर्म हो सकता है.

अखबार के अनुसार, न्यूक्लियर फ्यूजन एनर्जी का विकास चीन की एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने का एकमात्र तरीका नहीं है. बल्कि इससे चीन की अर्थव्यवस्था और ऊर्जा के विकास के लिए भी जरूरी है. चीनी वैज्ञानिक साल 2006 से ही छोटे न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर के विकास पर काम कर रहे हैं.

Share
Now