बिल्डिंग के टॉप पर इधर-उधर छलांग लगा रहे बच्चे, देंखे रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो….

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी टेंशन में आ जाएगा. खासतौर पर माता-पिता ये वीडियो देखने के बाद अपने बच्चों को लेकर परेशान हो सकते हैं. रोंगटे खड़े कर देने और दिल की धड़कनों को तेज कर देने वाले इस वीडियो में दो छोटे बच्चे 22 मंजिला इमारत के टॉप पर खड़े होकर इधर-उधर छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोग इन बच्चों को लेकर काफी परेशान हो गए. कुछ ने कहा, इतने छोटे बच्चों को ऐसे इमारत की छत पर किसने जाने दिया. तो वहीं कुछ यूजर्स इसे पॉप्युलर कोरियन सीरीज Squid Game से भी जोड़ रहे हैं.

Share
Now