Mathura Railway Station से चोरी बच्चा BJP पार्षद के घर मिला, जाने कितने मे हुआ था सौदा…

मथुरा के एक गांव की महिला 24 अगस्त को मथुरा जंक्शन पर सो रही थी, तभी उसका बच्चा गायब हो गया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद जीआरपी ने जांच की. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को फिरोजाबाद की एक भाजपा पार्षद के घर से बरामद कर लिया.

मथुरा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 से छह दिन पहले एक 7 माह का बच्चा चोरी हो गया था. जीआरपी पुलिस ने बच्चे को फिरोजाबाद से बरामद कर लिया है. बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि बच्चा फिरोजाबाद की भाजपा पार्षद के घर से मिला है. नवजात का 1 लाख 85 हजार रुपए में सौदा किया गया था. पुलिस ने 85 हजार रुपए बरामद किए हैं. 

दरअसल, मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर 24 अगस्त की रात फरह इलाके की महिला सो रही थी. उसी दौरान उसका 7 माह का बच्चा किसी ने चोरी कर लिया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने बच्चा चुराने वाले गिरोह के आठ लोगों को पकड़ लिया.

पकड़े गए लोगों में बच्चा खरीदने वाली फिरोजाबाद जिले की महिला विनीता अग्रवाल और विनीता के पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जिनके घर से बच्चा बरामद हुआ है, वह विनीता अग्रवाल वार्ड नंबर 51 से नगर निगम पार्षद हैं. इसकी पुष्टि BJP महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने की है. 

रेलवे एसपी बोले- 8 आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट 

पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है. रेलवे एसपी मुस्ताक अहमद का कहना है कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बच्चा चुराने वाले गिरोह के आठ लोगों को पकड़ा है. गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Share
Now