मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कोरोना के खिलाफ करें प्लाजमा थैरेपी का प्रयोग…

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह कार्य अत्यंत सावधानी व धैर्य के साथ किया जाए।

लेवल-2 तथा लेवल-3 कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। कोविड अस्पतालों में सभी वेंटिलेटरों को क्रियाशील रखा जाए। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की 23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं देने का कार्य कर रही है।
एल-1, एल-2 तथा एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जाए। कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में असुविधा न हो।

Share
Now