छत्तीसगढ़ – सीएम बघेल का वादा, दिवाली के अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा …

दिवाली के शुभअवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर साल 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की महिलाओं को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘आज दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत हर साल 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। लक्ष्मी माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय’।

Share
Now