बिजनौर जिले के ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग में किसानों के मसीहा सादगी की प्रतिमूर्ति चौधरी चरण सिंह जी की 119 वीं जयंती के शुभ अवसर पर पुष्प अर्पित कर उनका वंदन और अभिनन्दन किया !
किसान आंदोलन की जीत के उपलक्ष में ग्राम वासियों द्वारा मुख्य अतिथि हरवेंद्र सिंह राणा राष्ट्रीय प्रवक्ता वेटरन असोशिएशन पूर्व सैनिक संगठन आल इंडिया का माल्या अर्पण कर स्वागत किया गया और आंदोलन में शहीद हुए 709 किसानों को भी श्रद्धांजलि दी गयी !
आज जयंती के शुभ अवसर पर आदरणीय जयपाल सिंह ग्राम प्रधान, ब्रजवीर सिंह जी, अमित कुमार जी, महावीर सिंह जिला महासचिव भाकियू, राजकुमार जी, अंकुर चौधरी जी, अमित कुमार जी, मुकेश जी, शिव कुमार, प्रशांत कुमार, आदि गणमान्य व्यक्ति और मात्र शक्ति उपस्तिथ रहे सभी का हृदय से आभार !
जयंती पर याद किए गए चौधरी चरण सिंह। किसान आंदोलन नेता हरविंदर राणा का भी स्वागत….
