वेलफ़ेयर सोसायटी की तरफ से गरीब और बेसहारा लोगों में जरूरत का सामान वितरित…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़, ज़िले में सक्रिय ए॰आर॰के॰ हेल्पिंग हैंड वेलफ़ेयर सोसायटी जो लगातार कई वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है सोसायटी के आदर्श रहें मरहूम अब्दुल रहमान जिनके सिद्धांतों को आगे बड़ाते हुए शहर में ज़रूरतमंद लोगो एवम् बच्चों को चरण पादुकाएँ वितरित की गई सोसायटी के संचालक डॉ॰अनस ख़ान ने जानकारी देते हुए बताया है की शहर के अलग अलग स्थानों जैसे मल बस्ती, कच्ची बस्ती, बस स्टैंड चौराहा, मामा भांजा चौराहा पर जीवन बसर कर रहे ज़रूरतमंद लोगो को चरण पादुकाएँ वितरित की गई है जिसमें 130 लोगो एवम् बच्चो को चप्पल जूते पहनाए गये है साथ ही डॉ॰अनस ख़ान ने बताया की सोसायटी के द्वारा मरहूम अब्दुल रहमान साहब की याद में पूरे वर्ष ही समाज सेवा के कार्य किए जाते है सोसायटी का एक मात्र लक्ष्य यह है की हर ज़रूरतमंद तक उसकी ज़रूरत की वस्तु मोजूद हो जिससे ग़रीब व्यक्ति के जीवन यापन में आसानी हो यही मरहूम अब्दुल रहमान साहब की सोच थी जिस पर अमल करते हुए गुरुवार को मरहूम अब्दुल रहमान जी के जन्मदिवस के अवसर पर सोसायटी ने शहर में चरण पादुकाएँ वितरित की साथ ही बच्चों को मिठाइया भी वितरित की है अभियान में डॉ॰ अनस ख़ान के साथ एरास ख़ान , मुफ़्ती शाहिद, मुफ़्ती आबिद , हफ़ीज़ दानिश, कारी असद ने अपना योगदान दिया है ।

Share
Now