Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

टोल पर तांडव: भाकियू का घेराव, मैनेजर को बैठाया बीच सड़क….



सहारनपुर
थाना फतेहपुर क्षेत्र के चमारीखेड़ा टोल प्लाज़ा पर रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ता टोल कर्मियों की कथित गुंडई और अभद्रता के विरोध में धरने पर बैठ गए। यूनियन ने टोल कर्मियों पर राहगीरों से बदसलूकी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।

धरना प्रदर्शन के दौरान यूनियन कार्यकर्ता टोल लेन पर दरी बिछाकर बैठ गए और टोल मैनेजर को भी बीच में बैठा लिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने टोल को फ्री करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

भाकियू (टिकैत) के सदर तहसील अध्यक्ष नरेश मांडेबांस ने आरोप लगाया कि टोल प्रबंधन ने बिना यूनिफॉर्म और पहचान पत्र वाले गुंडों को तैनात कर रखा है, जो राहगीरों से गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आम जनता के साथ सीधा अन्याय है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन मौके पर डटा रहा
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी सचिन पुनिया और गागलहेड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। कई घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद, टोल प्रबंधन द्वारा उचित कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।

भविष्य में टकराव की आशंका
हालांकि, यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि टोल कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई और टोल पर व्यवस्था नहीं सुधरी, तो अगली बार बड़ा आंदोलन किया जाएगा

टोल पर तांडव: भाकियू का घेराव, मैनेजर को बैठाया बीच सड़क….

Share
Now