चंद्रशेखर को हमले से पहले मिली धमकी! फिर कहा अब की बार नहीं बचोगे! इस संगठन के पेज से……

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) को फेसबुक (Facebook) पेज पर बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. अब पांच दिन बाद इम मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम हुए हमले में इस्तेमाल की गई कार जिले के मिरगपुर गांव से बरामद कर ली गई है. इस बीच, आजाद को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी और मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन सहारनपुर जिले के एक गांव से बरामद किया गया. घटना के संदर्भ में आजाद के सहयोगी मनीष कुमार की शिकायत पर देवबंद थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम (एससी-एसटी एक्ट) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

क्या बोले चंद्रशेखर?
एक अधिकारी ने बताया कि आजाद की गुरुवार को सहारनपुर के जिला चिकित्सालय से छुट्टी कर दी गयी. आजाद को बुधवार शाम देवबंद में हमला होने के बाद सहारनपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जिला चिकित्सालय से छुट्टी मिलने पर पत्रकारों से बातचीत में चन्द्रशेखर ने कहा कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनका रक्तचाप स्थिर है.

उन्होंने कहा, ‘मैं दर्द के लिए दवा ले रहा हूं और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में ठीक हो जाऊंगा.’ उन्होंने आरोप लगाया, ”इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुछ न बोलना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में अपराध को संरक्षण दे रहे हैं.”

इससे पहले चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस घटना के बाद अपने नेता को उचित सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. आजाद के कुछ समर्थकों ने इस हमले के खिलाफ लखनऊ के परिवर्तन चौक पर विरोध प्रदर्शन किये, जिनमें से कुछ को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया.

भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि सहारनपुर के जिला अस्पताल में चंद्रशेखर आजाद का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि रात से ही बड़ी संख्या में आजाद के समर्थकों के पहुंचने के कारण जिला अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

पुलिस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने बुधवार रात सहारनपुर जिले के मिरगपुर गांव से बरामद किया है. कार का नंबर प्लेट हरियाणा का है. इस बीच, लखनऊ में आजाद समाज पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार आनंद की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

आजाद ने बुधवार की रात में ही एक वीडियो संदेश के जरिये अपने समर्थकों को शांति बनाये रखने की सलाह दी थी. इस संदेश में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अचानक इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं थी और उन्होंने देशभर में अपने समर्थकों तथा शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया

Share
Now