एक्सप्रेस न्यूज़ भारत
लोकेसन/चंदेरी
रिपोर्टर/केशव कोली
जर्जर इमारतें:-
नगर के 15 निजी भवन मालिकों को नपा ने दिए नोटिस, 7 जर्जर शासकीय इमारतों को खाली कराने के निर्देश
चंदेरी — नगर में मौत के मुहाने पर खड़ी जर्जर इमारतों से बारिश के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। इसलिए प्रशासन अब ऐसे निजी भवन और शासकीय इमारतें चिन्हित कर रहा हैं जो जर्जर हालत में हैं जिससे नगर में कोई अप्रिय घटना न हो। चंदेरी नगरपालिका द्वारा सर्वे कराकर 15 निजी भवन और 7 शासकीय जर्जर इमारतें चिन्हित की हैं। जिनमें निवासरत लोगों को नपगरपालिका द्वारा नोटिस ज़ारी कर भवन खाली करने के निर्देश दिए हैं। जिनमें से कुछ भवनों को नपा ने तत्काल खाली भी करवाया। मंगलवार को नगरपालिका सीएमओ रीना राठौर नपा अमले के साथ नगर में जर्जर भवन और इमारतों का निरीक्षण करने पहुंची। जिन्होंने जर्जर भवनों में निवास कर रहे लोगों को समझाइस देते हुए भवन खाली करने के लिए कहा। उन्होंने नपा कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी जर्जर भवन में निवासरत लोगों को नोटिस जारी कर जर्जर भवन और इमारतें तत्काल खाली कराई जाएं। जिससे बारिश के समय लोग सुरक्षित रहे। सीएमओ रीना राठौर ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन में शहर के जर्जर भवन और इमारतों को सर्वे कर चिन्हित कराया गया हैं। उन्होंने बताया की चंदेरी अनुविभागीय अधिकारी महोदय ने सक्त निर्देश पर इन भवनों को खाली कराया गया हैं। अभी अन्दर की बस्ती और चिन्हित की जा रही हैं, चिन्हित कर जल्द ही जर्जर भवन खाली कराएंगे।