ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह फैसला उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद लिया है। हालांकि, वह टेस्ट और टी20I में खेलते हुए नजर आएंगे ।
स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 170 मैच खेले और 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए। उनके नाम 12 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं ।
उन्होंने कहा कि यह शानदार सफर रहा और मैंने हर एक मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत समय और अद्भुत यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक बड़ा आकर्षण था। साथ ही कई शानदार टीम-साथियों ने भी इस जर्नी को शेयर किया।
रिपोर्ट:- कनक चौहान