अतिक्रमणकारियों व प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों और सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान…..

देवबंद: शासन के आदेश अनुसार 19 मई से चल रहे नगर में अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासन की लगातार कार्रवाई चल रही है।
आज एसडीएम देवबन्द दीपक कुमार के आदेशानुसार अधिशाषी अधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में आज एमबीडी चौक से भायला रोड़, मेन बाज़ार, रेती चौक सरसठा, रेल्वे रोड तक अतिक्रमण हटाया गया, और अतिक्रमणकारियों के चालान कटे, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए हिदायत दी कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान ईओ धीरेन्द्र राय, कर अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद, स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी, निर्माण लिपिक सुंदर लाल, सहायक बाबू मोहमद सुफ़यान मौजूद रहे
गौरतलब है कि नगर में पिछले 19 मई से लगातार अतिक्रमणकार्यों और प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जिसके कारण अतिक्रमण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।

रिपोर्ट – जहांगीर खान

Share
Now