केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- PUBG सहित 118 ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध-देखें सूची….

  • केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
  • पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
  • क्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है. मंत्रालय ने कई शिकायतें मिलने के बाद बैन लगाने का यह फैसला लिया है. जारी बयान में कहा गया है कि ये ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे. 

भारत सरकार इससे पहले टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे. जून के अंतिम में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया था.

Image
Image
Share
Now