माफिया के बेटो की रिहाई पर जश्न, ‘शेर इज बैक’ जानिए वायरल वीडियो का सच…

उत्तरप्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे बाल सुधार गृह से रिहा चुके हैं।आपको बता दें मकल बीते शाम अजहम और अबान को अतीक की बहन के हाथों सौंपा गया।

अजहम और अबान की रिहाई .पर प्रयागराज के हातवा इलाके में जमकर जश्न मनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे माफिया के बेटों की कार के पीछे चल रहे थे। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो——

वायरल वीडियो के अनुसार प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे की रिहाई हुई है। जैसे ही बाल सुधार गृह से अजहम और अबान की गाड़ी हातवा इलाके पहुंची कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया. इस बीच किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। जहां से यह वायरल हो गया है. वीडियो पर कोई लिख रहा है– ‘शेर इज बैक’ तो कोई सुल्तान फिल्म के गाने पर रील बना रहा है. 

जानकारी के लिए बता दें अतीक के दोनों नाबालिग बेटों अहजम और अबान को धूमनगंज पुलिस ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल सुधार गृह में ही रह रहे थे।

वही उनकी कस्टडी को लेकर अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही अतीक के दोनों बेटों की रिहाई हुई है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी CWC ने दोनों बेटों की रिहाई का आदेश जारी किया और उन्हे.आ परवीन को सौंप दिया गया।

तो बेटों की रिहाई के वक्त बाल संरक्षणगृह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार और धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य भी मौजूद थे। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बुआ परवीन को दोनों बच्चों की कस्टडी सौंपी गई।

Share
Now