रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी में “मेराकी” फेस्ट का समारोह…….

सहारनपुर के ग्लोकल विश्वविद्याल के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर पी०के०भारती की प्रेरणा से चल रहे पांच दिवसीय एनुअल फेस्ट “मेराकी” के तृतीय संकरण का समापन रविवार की देर रात को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई ।
इस क्लोजिंग सेरेमनी में ग्लोकल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोo पी०के०भारती ने आकर्षण का केंद्र रही आदमकद “मेगास्टार ऑफ मेराकी” ट्रॉफी को महिला कैटेगरी में लॉ स्कूल की महक अंसारी को एवं पुरुष कैटेगरी में अहमद फराज को प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में राघवी बैंड के कलाकारों और गायकों ने अपने प्रदर्शन से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन डी०एस०डब्लू० टीम के मोहम्मद वसीम एवं रोनिका के द्वारा किया गया एवं मुख्य स्टूडेंट आयोजक उमर ख़ान एवं नाहिद रहे।
इस कार्यक्रम में प्रो-वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर एस० के० शर्मा, प्रोफ़ेसर पी० के० मिश्रा सहित कुलसचिव प्रोफ़ेसर आर०डी० द्विवेदी, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर एस० पी० पाण्डे, डीन एकेडमिक्स प्रोफ़ेसर प्रमोद कुमार सहित विभिन्न सीनियर पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरुस्कृत किया।
इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डी०एस०डब्लू० श्रीमती स्वर्णिमा सिंह के द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के आयोजन में बढ़ चढ़ कर सहयोग एवं हिस्सा लेने के लिए डीएसडब्ल्यू कोर टीम, लिट्रेरी टीम, स्पोर्ट्स टीम, कल्चरल टीम, डेकोरेशन टीम, बैक ऐंड टीम, मीडिया टीम, फोटोग्राफी टीम, डिसिप्लिन टीम की जमकर सराहना की।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों, अन्य गणमान्य लोगों सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने समापन समारोह का भरपूर आनंद लिया।

Share
Now