गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती मनाई, रोशनी से जगमगाया पुरकाज़ी का गुरुद्वारा!

पुरकाजी। कस्बे में सिख समाज द्वारा शुक्रवार को बाबा गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव पर्व मनाया गया।इस अवसर पर सवेरे गुरुद्वारा प्रांगण में दिवान साहेब को सजाकर गुरु ग्रँथ साहेब का पाठ किया गया।उसके उपरांत ग्रन्थी बाबा हरप्रीत सिंह द्वारा गुरबाणी कर साध संगत को निहाल किया गया! यह त्योहार हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था. गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सिख धर्म के लोग लोग गुरुद्वारे जाकर गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. गुरुद्वारों में होने वाले भजन, कीर्तनों में शामिल होते हैं कार्यक्रम के समापन पर कढ़ाह का प्रसाद व लंगर वितरित किया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण धर्म लाभ कमाया।कार्यक्रम में सुखपाल सिंह बेदी, भारत भूषण खुल्लर, रोमी खुल्लर, उमेश पूरी,आशु बेदी, रणजीत मिगलानी, विकास मेहता, रोहित खुल्लर, राजू सोढ़ी, सुमित चौधरी, अतिश कुमार, जगतार सिंह, मुख्तयार सिंह,अर्शदीप, अमनेंद्र सिंह, सहित दर्जनों महिलाओं द्वारा लंगर में सेवा कर धर्म लाभ कमाया।

Share
Now