भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती मनाई!

पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में किसानों के मसीहा, धरतीपुत्र ,भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बारे में बच्चों को बताया कि किस प्रकार एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर उन्होंने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया और उसके बाद भारतीय राजनीति में प्रवेश कर उसके आखिरी पायदान प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे। उनका जीवन सादगी से भरा रहा और उन्होंने हमेशा किसान और आम जनता के हित में कार्य किया। इसलिए पूरा देश उनको आज नमन कर रहा है। इस अवसर पर अध्यापकगण रश्मि,रूबी, सपना, सुभाष, बाबर,एवं छात्र-छात्राएं अक्सा, तमन्ना, राशि, रीना,सना, सुहाना, सोफिया, गुनगुन, गुननाज, मंतशा,राधिका, वर्षना, आरजू, विशाखा,अदीबा दुर्गा आसिफा, वंशिका ,मेहरीन मनीषा, सायमा,जमना वार्तिक , सुमित आदि उपस्थित रहे।

Share
Now