
पश्चिम चंपारण जिले के अंतर्गत बेतिया पुलिस सह बगहा पुलिस कार्यालय के द्वारा आज दिनांक 20-08-2021 को पुलिस सदभावना दिवस हर्ष उल्लास के साथ ही मनाया गया ।अन्य क्षेत्रों के पुलिस थाना, ओपी, अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस कार्यालय अन्य प्रतिष्ठानो में सद्भावना दिवस मनाया गया। इस दौरान बेतिया पुलिस कार्यालय द्वारा जाति-सम्प्रदाय एवं धर्म अथवा भाषा का भेद भाव किये बिना सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी के मतभेदों को बातचीत एवं संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का प्रतिज्ञा लिया गया है।
वास्तविक रूप से सदभावना दिवस, राजीव गांधी द्वारा समाज में सौहार्द लाने की दिशा में उनके जन्मदिन को मनाने की तुलना में कहीं अधिक है।