बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने दी है अनुमति, वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिये तीनों कोर्स के लिये शीघ्र ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी
रिपोर्ट :- चंद्रकिशोर पासवान
सीवान(दरौदा): जिले के दरौंदा प्रखंड के धनौत में संचालित किये जा रहे दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिये बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने बेसिक बीएससी नर्सिंग , पोस्ट बीएससी नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग में नामांकन की अनुमति प्रदान कर दी है। संबंद्धता मिलते ही सारे क्रर्मचारियों में खुशी का माहौल है।इस सभी कोर्स की पढ़ाई को लेकर अलग-अलग सीट पर छात्रों के नामांकन लिये जाने का आदेश दिया गया है।विश्व विद्यालय ने बीएससी नर्सिंग के लिये 100 , पोस्ट बीएससी नर्सिंग 60 व एमएससी नर्सिंग 60 छात्रों के नामांकन की अनुमति दी है।प्राचार्य डॉ अमित कुमार चर्तुवेदी ने बताया कि वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिये तीनों कोर्स के लिये शीघ्र ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।निदेशक डॉ जितेश कुमार सिंह ने कहा कि संबंद्धता मिलने के पश्चात जिले के साथ ही सीमावर्ती जिलों के विद्यार्थियों को नर्सिंग पाठयक्रमों हेतु बड़े शहरों में पलायन की आवश्यकता नहीं होगी।उन्होंने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा है,ये सभी कोर्स व्यवसायिक है। जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार मिलना निश्चित है़. कहा कि वैसे विद्यार्थी जो टयूशन फी देने में सक्षम नहीं है।वे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है।नर्सिंग करने के पश्चात आप को अपने देश में ही नहीं परंतु विदेशों में भी नौकरी प्राप्त कर सकते है।यहां के फैकल्टी लगातार छात्र-छात्राओं को गाइडेंस कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे है।