बेगुसराय पुलिस ने हत्या और लूट के कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वह किसी बड़ी अपराध के लिए पहुंचे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। बेगूसराय पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली है। एक कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास से 12 जिंदा कारतूस एवं दो देसी कट्टा भी बरामद किया है। इसी गिरफ्तारी बलिया थाने की पुलिस और साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने आहो विष्णुपुर दियारा से की है। इस कार्रवाई को लेकर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि सुभाष यादव कुख्यात अपराधी था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी। लेकिन पुलिस के पकड़ से लगातार फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान साहेबपुर थाना व बलिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सुभाष यादव दियारा आहो विष्णुपुर में एक बगीचे में हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में आनेवाला है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी की और छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान के तहत कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को मौके वारदात से गिरफ्तार कर लिया। जब कुख्यात अपराधी सुभाष यादव की तलाशी ली गई तो, उसके पास से दो देसी कट्टा, व 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किया। उन्होंने बताया है कि कुख्यात अपराधी सुभाष यादव खगड़िया जिले के हैं। इस पर लूट हत्या के कई संगीन मामला दर्ज है।
हत्या-लूट के कुख्यात अपराधी सुभाष यादव गिरफ्तार, 12 जिंदा कारतूस और दो देसी कट्टा बरामद
