राजू पाल हत्याकांड गवाह की सरेआम हत्या का cctv फुटेज आया सामने ! गनर सहित उड़ाया बम और गोली से…..

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का सीसीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। घर के सामने लगे सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि उमेश पाल के घर पहुंचते ही उनके ऊपर गोली और बम से हमला कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर चारों तरफ धुंआ भर गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके पर भगदड़ मच गई।

परिजनों ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद पर हत्या का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड में अत्याधुनिक असलहों का इस्तेमाल किया गया है। विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। उनकी गवाही भी पूरी हो चुकी थी और केस अंतिम चरण में चल रहा है। राजू पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच भी चल रही है।

अतीक की पत्नी ने कहा मेरे शौहर और दोनों बच्चे जेल में
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा कि शहर में कोई भी वारदात हो उनके शौहर का नाम ही उछाल दिया जाता है। मेरे शौहर मेरे देवर दोनों जेल में हैं मेरे बच्चे जेल में हैं । मेरा एक बेटा इस समय नौवीं की और दूसरा बेटा दसवीं की परीक्षा दे रहा है। मेरे परिवार का नाम जबरन उछाला जा रहा है । पुलिस फ़ोर्स उनके घर पर आई हुई है और पूरे परिवार को परेशान कर रही है ।

Share
Now