हाईवे स्थित होटल,ढाबों व शराब की दुकानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं.आईजी अजय मिश्र

उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन अजय मिश्र का जनपद कौशाम्बी भ्रमण

कौशाम्बी/रविवार को अजय कुमार मिश्र पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा शांति और कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत जनपद कौशाम्बी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय आगमन पर आईजी को सेरीमोनियल गार्द द्वारा सलामी दी गई। भ्रमण के दौरान आईजी ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय में समीक्षा गोष्ठी कर जनपद की कानून व्यवस्था का जायजा लिया एवं जनपद में सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील/मिश्रित आवादी वाले स्थानों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया गया साथ ही हाईवे पर स्थित होटल ढाबों तथा शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के सम्बन्ध में बताया गया। इसी क्रम में जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत माफ़ियाओं, सक्रिय अपराधियों, लुटेरों आदि पर नकेल कसने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचनाओं के त्वरित गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष एवं साक्ष्य परक निस्तारण किये जाने हेतु जोर दिया गया। महिला सम्बन्धी एवं एससी/एसटी से सम्बन्धित प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।आईजी द्वारा ई-सम्मन प्रणाली के अंतर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुये न्यायालय से प्राप्त ऑनलाइन सम्मन/आदेशिका आदि को थाना स्तर से समयबद्ध आवंटन एवं बीट पुलिस कर्मियों द्वारा यथाशीघ्र तामीला किये जाने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में ई-सम्मन एप्लिकेशन का सम्यक संचालन एवं प्रयोग हेतु पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा ई-सम्मन एप्लिकेशन के माध्यम से आदेशिकाओं का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने हेतु आदेशित किया गया।
इसी क्रम में आईजी द्वारा ई-साक्ष्य एप्लीकेशन पर प्रगति की समीक्षा करते हुये जनपद के समस्त थानों के विवेचकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को ई-साक्ष्य मोबाइल एप्लीकेशन का संचालन एवं प्रयोग सुनिश्चित करने
हेतु प्रशिक्षण दिये जाने एवं शत् प्रतिशत विवेचनाओ में ई-साक्ष्य एप्लिकेशन के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जैसे ही विवेचकों द्वारा ई-साक्ष्य एप्लिकेशन पर एसआईडी क्रिएट किया जाए उसे तत्काल सम्बन्धित एफआईआर से लिंक करा दिया जाए एवं साक्ष्य संकलन हेतु ई-साक्ष्य एप्लिकेशन का प्रयोग करने मे शिथिलता न बरती जाए।
तत्पश्चात आईजी अजय मिश्र द्वारा नव निर्मित वीडियों कान्फ्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया गया एवं रूम में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गयी। वीडियों कान्फ्रेसिंग रूम में साक्षियों द्वारा वी०सी० के माध्यम से साक्ष्य देने हेतु समस्त सुविधाए उपलब्ध करायी गयी है। आईजी ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से साक्ष्य देने हेतु निर्देशित किया।इसी क्रम में आईजी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के आगमन के पश्चात उनकी नियुक्ति, अभ्यर्थियों की जेटीसी एवं आधारभूत प्रशिक्षण के दौरान उनके रहने के स्थान (बैरक), शौचालय, भोजनालय, कैन्टीन, मनोरंजन कक्ष आदि में उपलब्ध कराये गये मूलभूत सुविधाओं/व्यवस्थायों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात रिक्रूट आरक्षियों की संख्या के सापेक्ष आन्तरिक वाह्य विषयों के प्रशिक्षकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों एवं प्रशिक्षण सम्बन्धित उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। इसी क्रम में आईजी द्वारा परिसर की साफ-सफाई एवं प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आईजी के जनपद भ्रमण के दौरान राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now