अज़ीज़ अहमद
संवाददाता पुरकाज़ी
युवती के अपहरण में युवक पर मुकदमा दर्ज!
क़स्बा पुरक़ाज़ी के एक पिता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है 19 नवंबर को मेरी नाबालिक युवती को दूसरे समुदाय का सचिन निवासी गाँव नूनगर द्वारा मेरी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है पिता का कहना है कि आरोपी द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है! पुलिस ने मामले की जाँच कर सचिन गाँव नूनगर के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है! पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी!